Friday, 4 May 2012

छोट छोट शहरों में पैदा, बड़े बड़े शैतान -

भ्रूण भ्रान्तवश भंगकर, भटके भट भकुवान । 
पुत्र-मोहवश पापधी,  बूढ़ भये अकुलान ।

घर से मार-भगाए  बेटे  ।
बहना आगे आय समेटे  ।

छोट छोट शहरों में पैदा,  बड़े बड़े शैतान ।।  

कुंडली  
उदासीनता भ्राँतता, भटक रहे जो पैर ।
अवलोकन कर ले पुन:, करे खुदाई खैर।   

करे खुदाई खैर, बने जाते वैरागी ।
अपनों को कर गैर, बरे नफरत की आगी ।

दर्द हार गम रोग, व्यथा छल आंसू हाँसी ।
जीवन के सब तत्व, जियो फिर छोड़ उदासी ।।


7 comments:

  1. bilkul sahi kha g agar sab esko samghe

    ReplyDelete
  2. शैतान शहर या गाँव में होता है शैतान
    शभ्य जनों की शीलता देती उसको पहचान -
    सुन्दर रचना .....बधाईयाँ जी /

    ReplyDelete
  3. घर से मार-भगाए बेटे ।
    बहना आगे आय समेटे ।

    .....सार्थक संदेश देती बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....


    इंडिया दर्पण
    की ओर से शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  5. भ्रूण ह्त्या पर करारा व्यंग्य .बढ़िया शानदार कुंडली रविकर जी की .

    ReplyDelete