Tuesday 5 November 2013

मंगल मंगल लाल, लाल हनुमान लंगोटा -

News for मंगल-यान



मंगल मंगलवार है, उड़ता मंगल-यान |
मंगल मंगल कामना, बढ़े हिन्द की शान |

बढ़े हिन्द की शान, बधाई श्री हरिकोटा |
मंगल मंगल लाल, लाल हनुमान लंगोटा |

कह रविकर कविराय, लक्ष्य-हित बढ़ता पलपल |
मनोवांछित पाय, सफल हो अपना मंगल ||

3 comments:

  1. बहुत सुंदर !
    माना कि 450 करोड़ का प्रोजेक्ट है फिर भी स्विस बैंक में सड़ने से तो उड़ना अच्छा !

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर , कुछ नए नए जन्मे सेक्युलर अरविन्द केजरीवाल पर भी कहिये .. अभी बरेली में किसी दंगा भड़काने के आरोपी मौलाना से मिलकर आये हैं .. वोट की खातिर .. असली रंग दिख रहा है धीरे धीरे ..

    ReplyDelete
  3. मंगलवार का दिन और मंगल मिशन की कामयाबी का जश्न तो बनता ही है.

    ReplyDelete