Wednesday 27 June 2012

अहमक टकराते अहम् , अहम् खेल का दौरा

 
Wimbledon 2012: Sania-Bethanie in second round

(Reuters) - Sania Mirza has accused the India tennis federation of using her as "bait" to placate doubles specialist Leander Paes as discontent continues to rumble over the country's controversial selection process for the Olympics.




कवित्त नहीं है 
आयशा का तथाकथित, पार्टनर  ज्यों पति बना ।
लेंडर से एतराज था, भू-पति को लेती मना ।।

इस्तेमाल सानिया का, चारा जैसा कर रहा ।
पुरुष-वाद आरोप है, प्लेयर ने झटपट कहा ।।

ओलम्पिक में पदक का, अवसर टेनिस युगल में ।
पेस-महेश ही श्रेष्ठ हैं, पर दिया बाँध बण्डल में ।।

बोपन्ना से मक्कारी,  सीखती जोड़ जुगाड़ में  ।
तुम भी कर देती मना, देश जाय फिर भाड़ में ।।

अहमक टकराते अहम् , अहम् खेल का दौरा है ।
फैलाते जग में भरम, खड़ा करे सौ *झौरा है ।। 
*झंझट


7 comments:

  1. रोचक अन्दाज में प्रकरण..

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी प्रस्तुति!

    इस प्रविष्टी की चर्चा शुक्रवारीय के चर्चा मंच पर भी होगी!

    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  3. खेल में भी राजनीति आ गयी है ! भगवान ही बचाए देश को !बढ़िया प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. शुक्रिया सानिया मिर्ज़ा ,आइना तो दिखाया आपने इन खेल बहादुरों को ....ऐंठे हुए थे ये ममता बनर्जी से .

    ReplyDelete
  5. खेल में भी पितृ सत्ता क़ाबिज़ है ...

    ReplyDelete
  6. सानिया की तारीफ करनी पड़ेगी जिसने देश के महत्त्व को पहले रखा बहुत बढ़िया अंदाज में प्रस्तुति

    ReplyDelete