Wednesday 16 January 2013

है अंग्रेजी-शॉप, साथ ले आना चखना-



चखना है श्रृंगार रस, हो जाता वीभत्स ।
कहते गुरुवर यह नहीं, तेरे बस का वत्स ।
 
तेरे बस का वत्स, बैठ जा मार कुंडली ।
 गली गली में भटक, ढूँढ़ता नाहक अगली ।
 
आजा रविकर पास, ध्यान नुक्कड़ का रखना ।
 है अंग्रेजी-शॉप, साथ ले आना चखना ।।
 
 


मनमौजी मम मनचली, मनमथ मथ मन जाय ।
मनसायन में मात्र मैं, मन-मोहिनी लुकाय ।

मन-मोहिनी लुकाय, आय नहिं सम्मुख मेरे ।
तन्हाई यह खाय,  याद के मेघ घनेरे ।

आजा हो बरसात, कलेजा बने कलौंजी ।
खाओ लेकर स्वाद, देह रविकर मनमौजी ।।
मनमथ = कामदेव 
लुकाय = छुप जाय 
मनसायन = प्रेमियों के बैठने का स्थान 
कलौंजी = परवल / करेला को चीरकर मसाला भरकर  
               तैयार की गई तरकारी ।
 चर्चा करने के लिए, कमर्शियल ले ब्रेक ।
अपनी मर्जी थोपते, एंकर कुछ कुछ क्रेक ।
एंकर कुछ कुछ क्रेक, साथ में सेलिब्रिटी भी ।
मन-गढ़ंत आरोप, चिढ़ाती काली जीभी ।
गर चर्चा का दौर, रखो विज्ञापन बाहर ।
करिए इस पर गौर, मीडिया रविकर सादर ।।

7 comments:

  1. सभी खबरी कुंडलियाँ जबर्दस्त कटाक्ष हैं। वाह रविकर जी वाह!

    ReplyDelete
  2. सुन्दर मनभावन कविता ....... अविरल प्रवाहमयी .....

    ReplyDelete
  3. प्रभावशाली ,
    जारी रहें।

    शुभकामना !!!

    आर्यावर्त (समृद्ध भारत की आवाज़)
    आर्यावर्त में समाचार और आलेख प्रकाशन के लिए सीधे संपादक को editor.aaryaavart@gmail.com पर मेल करें।

    ReplyDelete
  4. बढ़िया .....आप भी पधारो स्वागत है ...http://pankajkrsah.blogspot.com

    ReplyDelete