Saturday 29 September 2012

कौशल्या *कलिकान, कलेजा कसक **करवरा



 मन्त्र मारती मन्थरा, मारे मर्म महीप ।
स्वार्थ साधती स्वयं से, समद सलूक समीप । 

समद सलूक समीप, सताए सिया सयानी ।
कैकेई का कोप, काइयाँ कपट कहानी ।

कौशल्या *कलिकान, कलेजा कसक **करवरा ।
रावण-बध परिणाम, मारती मन्त्र मन्थरा ।।
*व्यग्र 
*आपातकाल

2 comments:

  1. राजनीति की मंथरा,बड़ी सयानी आज,
    परदे के पीछे रहे,करती काले काज ।

    ReplyDelete