Sunday 9 September 2012

मधुमक्खी और मच्छर की बहस -रविकर

Makkhi
 गेंडुरी-1
मधुमक्खी उवाच  
मधुमक्खी ने यूँ कहा, सुनिए मच्छर राज ।
करूँ इकट्ठा नित शहद, आये सब के काज ।  
आये सब के काज, भलाई सबकी करती ।
लाती सुख सामृद्धि, परिस्थिति विकट संवरती ।
लेकिन मच्छर राज, सदा तू खून पी रहा।
मलेरिया संक्रमण,  ज्वर डेंगू अक्सरहां ।।

Mosquito in Action


गेंडुरी-2
मच्छर उवाच  
मच्छर यूँ कहने लगा, मानुष बड़ा निकृष्ट ।
बैठ डाल को काटता, मिटा रहा है सृष्ट ।
मिटा रहा है सृष्ट, मिटा दूंगा मैं इसको ।
फण-धारी से माँग, करूँगा तीखा विष को ।
करता मच्छर क्रोध, अरी रे निर्बल मक्खी ।
तू तो है असहाय, इकट्ठा मधु जो रक्खी ।।

 गेंडुरी-3
मधुमक्खी उवाच  
मैं भी लेकर घूमती, तुझसे तीखे डंक ।
जो छेड़े न छोड़ती, हो राजा या रंक ।
हो राजा या रंक,  नहीं काटूँ बेमतलब ।
रहते सब नि:शंक, नहीं रोगी हों या रब ।
मधुमक्खी मधु घोल, बोल यूँ बोली सुन ले ।
चार दिनों का चक्र, कर्म कुछ अच्छे चुन ले ।।

दोहे
मच्छर उवाच  
ठहर तुझे मैं देखता, री मक्खी निर्लज्ज ।
सौ सौ चूहे खाय के, चली है करने  हज्ज ।1।

पुष्प करोड़ों रौंद के, नित स्वारथ में लीन ।
लेती उसका पक्ष है, जो लेता मधु  छीन ।2।

मानव सबसे स्वार्थी, परपीड़न में दक्ष ।
फैलता खुब गन्दगी, स्वच्छ रखे ना कक्ष ।3।

रहे जहाँ भी जहाँ में, फैलाये दुर्गन्ध ।
कूड़ा कचरा मूत्र गू , मद में पूरा अंध । 4।

चुन चुन कर हत्या करे, काटे पेड़-पहाड़ ।
जीव जंतु कितने ख़तम, भूला सिंह दहाड़ ।5।

शोषण धरती का किया, गगन रहा है भेद ।
सारी धरती जीत कर, सबको रहा खरेद ।6।

कीट नाशकों का करे, प्रतिपल आविष्कार ।
इसीलिए हम कर रहे, विकट विषैला वार ।7।
  गेंडुरी-4
भौंरा उवाच 
बढ़ी रार को देखकर, भौरें ने की बात ।
मक्खी मच्छर से कहे, पहचानो औकात ।
पहचानो औकात, रात दिन के ये झगड़े ।
ये मानव बद्जात, चुटुक से रिश्ते रगड़े ।
तुम दोनों तो गैर, जुल्म अपनों पर ढाए । 
 तुम आखिर क्या चीज, बीज तक कई मिटाए ।


6 comments:

  1. बहुत बढिया।

    ReplyDelete
  2. वाह रविकर जी....
    लाजवाब...
    चार दिनों का चक्र, कर्म कुछ अच्छे चुन ले ।।
    इंसानों के लिए भी लागू....
    बढ़िया वार्तालाप...

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  3. मक्खी के शहद इकठ्ठा करने में भी फूलों का तो नुकसान ही है !
    रोचक !

    ReplyDelete
  4. वाह .. क्या गज़ब वार्तालाप है ...
    जय हो ...

    ReplyDelete