Tuesday 6 March 2012

नानी नातिन नात, घूमते मुन्नी-मुन्ना

टुन्ना में फल न लगे, आये मंजर खूब ।
पाला से पाला पड़ा, गए ख़ास सब ड़ूब । 
गए ख़ास सब ड़ूब, आम का झंडा फहरा ।
ख़ास बिके नक्खास, छुपाते घूमें चेहरा ।
नानी नातिन नात, घूमते मुन्नी-मुन्ना ।
गले अमेठी हार, छूछ हाले है टुन्ना ।।
Priyanka%20Gandhi%20kids%20(1).jpg

2 comments:

  1. :-)

    आपके जीवन में अनेकों रंग लाये ये पर्व....
    शुभ होली.

    ReplyDelete
  2. होलिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!!शानदार प्रस्तुति रिश्तों को बयाँ करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता है|

    ReplyDelete