Thursday, 19 December 2013

कातिल होती मीडिया, मौत रही नित न्यौत-


कातिल होती मीडिया, मौत रही नित न्यौत |
हिल्ले रोजी कह रहे, कहें बहाने मौत |

कहें बहाने मौत, बनी है निर्णय-कर्ता |
करता कोई और, और कोई है भरता |

खबरंडी व्यवसाय, करे धन-दौलत हासिल |
स्वयं रहा हित साध, मीडिया कितना कातिल ||

4 comments:

  1. सुंदर रचना
    भावपूर्ण और प्रभावशाली
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    सादर

    ReplyDelete
  2. इंतज़ार और अभी

    रायशुमारी फिर करें, दे सन्देश नकार |
    तीस फीसदी वोट पा, करे आप व्यभिचार |

    करे आप व्यभिचार, तवज्जो पुन: सभा को |
    आप बड़े बेचैन, जरा अंतर्मन झांको |

    फिक्स किया है गेम, किन्तु नौटंकी जारी |
    बना नहीं सरकार, बताती रायशुमारी ||
    खुलेगी सिम सिम सोम जी के दिन .

    ReplyDelete