Sunday 3 March 2013

जब कभी रस्ता चले । फब्तियां कसता चले-

जब कभी रस्ता चले ।
फब्तियां कसता चले ।।

जान जोखिम में मगर-
मस्त-मन हँसता  चले ।।

अब बजट में आदमी -
हो गया सस्ता चले ।।

मौत मंहगी हो गई -
हाल कुछ खस्ता चले ।।

दस किलो की बालिका 
बीस का बस्ता चले |

गुल खिलाते ही रहे 
किन्तु गुलदस्ता चले |

तेज रविकर का बढ़ा -
चाँद पर बसता चले  ॥

10 comments:

  1. अब बजट में आदमी -
    हो गया सस्ता चले ।।

    मौत मंहगी हो गई -
    हाल कुछ खस्ता चले ।।
    बहुत खूब !
    latest post होली

    ReplyDelete
  2. आदरणीय गुरुदेव श्री प्रणाम, वाह क्या बात है छोटी बहर में शानदार अशआरों को पिरोती लाजवाब रचना हेतु हार्दिक बधाई स्वीकारें.

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब सुन्दर लाजबाब अभिव्यक्ति।।।।।।

    मेरी नई रचना
    आज की मेरी नई रचना आपके विचारो के इंतजार में
    पृथिवी (कौन सुनेगा मेरा दर्द ) ?

    ये कैसी मोहब्बत है

    ReplyDelete
  4. आस्तीं में पल रहा
    सर्प सा डसता चले |

    बाँटता है अश्कोगम
    खुद मगर हँसता चले |

    ReplyDelete
  5. बात मतलब की रविकर
    हमेशा ही करता चले .....!
    मुबारक हो !

    ReplyDelete
  6. ..रविकर जी!'अब बजट में आदमी -
    हो गया सस्ता चले ।।'...हकीकत है...यथार्थ है...आभार!

    ReplyDelete
  7. पांच वर्षीय यह आदमी क्या करें ? मजबूर

    ReplyDelete
  8. बढ़िया गुरुवार | बधाई

    ReplyDelete
  9. आदमी तो सस्ता पहले ही था आज और सस्ता हो गया,जिंदगी की दुश्वरिओं का भरी बस्ता हो गया ,
    लचर था मजबूर था,खौफ का मज्मूम था पहले ही वो
    आज दर्द का वो एक सिसकत गुलदस्ता हो गया

    ReplyDelete
  10. जान जोखिम में मगर-
    मस्त-मन हँसता चले ..

    बहुत खूब ... छोटी बहर का कमाल ... हर शेर तीखा ... तेज ... तर्र्रार ... मज़ा आ गया ..

    ReplyDelete