Thursday, 6 September 2012

हँसते ठट्ठा मार, दिखे फिर दस जन-पथ पर-

Indian lion in Zurich Zoo (Switzerland) Stock Photo - 4911371

दस जन, पथ पर देखिये, नीचे रख कर ईंट ।
बैठे बाल मुँडा रहे, इटालियन कह सीट ।

इटालियन कह सीट, सिंह नाखून कटाए ।
कर कोयला मंजन, दशक से दांत दिखाए ।

बना अहिंसक सिंह,  दन्त-नख मिटते रविकर ।
हँसते ठट्ठा मार, दिखे फिर दस जन-पथ पर ।

6 comments:

  1. गंजा अपना सिंह ,कहाँ के बाल कटाए ,
    मुश्किल में नयन इसे कैसे समझाए .

    ReplyDelete
  2. गंजा अपना सिंह ,कहाँ के बाल कटाए ,
    मुश्किल में नायन इसे कैसे समझाए .

    ReplyDelete
  3. गंजा अपना सिंह ,कहाँ के बाल कटाए ,
    मुश्किल में नायन इसे कैसे समझाए .
    नाइन इटली की , है खाए दूध मलाई ,
    स्विस बैंक में रख्खे अपनी सभी कमाई .

    नारी शक्ति :भर लो झोली सम्पूरण से
    नारी शक्ति :भर लो झोली सम्पूरण से

    आधी दुनिया के लिए सम्पूरण -पूरी तरह स्वस्थ रहे आधी दुनिया इसके लिए ज़रूरी है देहयष्टि की बस थोड़ी ज्यादा निगरानी ,रखरखाव की ओर थोड़ा सा ध्यान और .बस पुष्टिकर तत्वों को नजर अंदाज़ न करें .सुखी स्वस्थ परिवार के लिए इन खुराकी सम्पूरकों पर थोड़ा गौर कर लें:


    रविकर फैजाबादी
    चुस्त धुरी परिवार की, पर सब कुछ मत वार |
    देहयष्टि का ध्यान कर, सेहत घर-संसार |
    सेहत घर-संसार, स्वस्थ जब खुद न होगी |
    सन्तति पति घरबार, भला हों कहाँ निरोगी ?
    संरचना मजबूत, हाजमा ठीक राखिये |
    सक्रिय रहे दिमाग, पदारथ सकल चाखिये ||

    ReplyDelete
  4. वाह.... बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  5. सिंह की कहानी - बेचारा

    ReplyDelete