Sunday, 10 November 2013

रिश्ते में दुर्गन्ध, लाश भी तू ही रख ले-

खले खोखला खल-खलल, खारिज खाली खाम |
बिन खोले ही पढ़ लिया, जो आया पैगाम |

जो आया पैगाम, शराफत रविकर छोड़े  |
नित्य वसूले दाम, बाँह भी रोज मरोड़े |

बदले अब सम्बन्ध, ले चुकी सौ सौ बदले |
रिश्ते में दुर्गन्ध, लाश भी तू ही रख ले ||

6 comments:

  1. शराफ़त का ज़माना रहा ही कहां रवि‍कर जी

    ReplyDelete
  2. सच है ... शराफत का समय नहीं है अब ...

    ReplyDelete
  3. रिश्ते में दुर्गन्ध, लाश भी तू ही रख ले ||
    सब व्यथा बयाँ कर दी ... आपने इस एक लाइन में !
    शुभ्कम्नायेंब!

    ReplyDelete
  4. बदले अब सम्बन्ध, ले चुकी सौ सौ बदले |
    रिश्ते में दुर्गन्ध, लाश भी तू ही रख ले |
    ......बहोत प्रभावशाली !!!!!

    ReplyDelete
  5. सार्थक अभिव्यक्ति ! आभार रविकर जी। धन्यवाद।

    ReplyDelete