जिम्मेदारी के तले, ऐसे गए दबाय ।
बेसुध की यह बेखुदी, कर ना पाई हाय ।
कर ना पाई हाय, गधे सा खटता रहता ।
उनको रहा सराह, उन्हीं की गाथा कहता ।
खुद को ले पहचान, होय खुद का आभारी ।
कर खुद की तारीफ़, उठा ले जिम्मेदारी ।।
|
यायावर की यह कथा, मन के बड़े समीप ।
प्रेम लुटाते जा रहे, कर प्रज्वलित प्रदीप ।
कर प्रज्वलित प्रदीप, अश्व यह अश्वमेध सा ।
बाँध सके ना कोय, ठहरना है निषेध सा ।
सिखा गए संगीत, गए सन्मार्ग दिखाकर ।
सादर करूँ प्रणाम, सफ़र कर 'वे' यायावर ।।
|
चड्ढी बिन खेला किया, आठ साल तक बाल ।
शीतल मंद समीर से, अंग-अंग खुशहाल । अंग-अंग खुशहाल, जांघिया फिर जो पा ली।
हुवे अधिक जब तंग, लंगोटी ढीली ढाली |
चड्ढी का खटराग, बैठ ना पावे खुड्डी ।
घट जावें इ'स्पर्म, बिगाड़े सेहत चड्ढी ।।
|
सारे जैसा सोचते, तू वैसा ही सोच ।
बकरी को कुत्ता कहें, मत कुत्ता को कोंच । मत कुत्ता को कोंच, लोच जीवन में आया । लुच्चों ने ही आज, सदन में नाम कमाया । हरिश्चंद के पूत, घूमते मारे मारे । करो वही सब काम, करें जो चालू सारे ।। |
गस्त कबीरा मारता, अक्खड़ ढूंढे खूब ।
कोठे पर पाया पड़ा, रहा सुरा में डूब ।
रहा सुरा में डूब, चरण-चुम्बन कर चहके ।
अपनों को अपशब्द, गालियाँ देकर बहके ।
यह अक्खड़पन व्यर्थ, स्वार्थी सोच शरीरा।
फँसा झूठ में जाय, तोड़ के भाग कबीरा ।।
|
कौवा मोती खा रहा, दाना तो है खीज । वंचित वंचित ही रहे, ताकत की तदबीज । ताकत की तदबीज, चतुर सप्लाई सिस्टम । कौआ धूर्त दलाल, झपट ले सब कुछ हरदम । काँव-काँव माहौल, खड़ा कर देता हौवा । है अपनी सरकार, नोंच कर भागे कौवा ।। |
सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteकाँव-काँ का ही संसार है!