पापा=कीड़ा
उपज घटाता जा रहा, जहर कीट का बीट |
ज्वार-खेत को खा रहा, पापा नामक कीट |
पापा=ज्वार-बाजरा में लगने वाला एक कीड़ा, जो उपज नष्ट कर देता है ।
पापा नामक कीट, कीटनाशक से बचता |
सबसे ज्यादा ढीठ, सदा नंगा ही नचता | रविकर बड़ा महान, किन्तु मेरा जो पापा |
लेता पुत्र बचाय, गला बस पुत्री चापा ||
(व्याज-स्तुति )
|
छडा / छड़ी
चलो एकला मन्त्र है, शक्तिमान भरपूर |
नवल-मनीषी शुभ-धवल, सक्रिय जन मंजूर | सक्रिय जन मंजूर, लोक-कल्याण ध्येय है | पर तनहा मजबूर, जगत में निपट हेय है | उत्तम किन्तु विचार, बने इक सुघड़ मेखला | सबका हो परिवार, चलो मत प्रिये एकला | |
दादुर
दद्दा दहलाओ नहीं, दादुर दिल कमजोर |
इक छोटे से कुँवें में, होता रहता बोर | होता रहता बोर, ताकता बाहर थोड़ा | सर्प ब्लॉग पर देख, भाग कर छुपे निगोड़ा | चंचल मन का चोर, कनखियाँ तनिक मारता | करता किन्तु 'विनाश', खेल तू चला भाड़ता || |
दुखी विज्ञानी
विज्ञानी सबसे दुखी, कुढ़ता सारी रात ।
हजम नहीं कर पा रहा, वह उल्लू की बात । वह उल्लू की बात, असलियत सब बेपर्दा ।
है उल्लू अलमस्त, दिमागी झाडे गर्दा ।
आनंदित अज्ञान, बहे ज्यों निर्मल पानी ।
बुद्धिमान इंसान, ख़ुशी ढूंढे विज्ञानी ।।
|
पहली डेट
जामा पौधा प्यार का, पहला पहला प्यार ।
फूला नहीं समा रहा, तन जामा में यार ।
तन जामा में यार, घटा कैफे में नामा ।
मुझे पजामा बोल, करे जालिम हंगामा ।
रविकर पहली डेट, बना दी मुझको मामा ।
करे नया आखेट, भागती खींच पजामा ।।
|
इस बार भी बढिया कुंडलियां
ReplyDeletesundr kundalion ki mala ,behtarin prastuti
ReplyDelete